Administration

President Message

काबिल ही नहीं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय भी हो , इसी विचारधारा और कल्पना से प्रभावित होकर युनिटी डिग्री कालेज की स्थापना से पूर्व हमने यह कल्पना की थी भारत एक कृषि प्रधान देश है और इस देश की 80 प्रतिशत आबादी भी गांवों के हरे भरे वातावरण में रहती है । फिर इस देश का भविष्य कहे जाने वाले युवा विद्यार्थी बड़े - बड़े महानगरों की ऊंची - ऊंची इमारतो के बीच प्रदूषण भरे वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने क्यों जायें ।
हमारे क्षेत्र की इसी कमी को दूर करने के लिए तथा रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित माहौल में उक्त महाविद्यालय की स्थापना की गई है तथा कर्तव्यनिष्ठ और योग्यतम अध्यापकों एवं स्टॉफ की नियुक्ति की गई क्योंकि अच्छी शिक्षा प्रदान करके ही हम छात्रों को समाज में प्रभावी योगदान देने वाला नागरिक बना सकें ।
मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊचाँइयों को छूएगा और गौरवमय स्थान प्राप्त करेगा ।
आपके इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने से हमारे समूचे प्रबन्ध तन्त्र को प्रसन्नता होगी कि हम इस संस्थान के माध्यम से आपके व्यक्तित्व को निखार कर आपके उज्जवल भविष्य की रचना करने में आपका सार्वांगीण विकास कर सके ।
धन्यवाद !

Mrs. Khalida Idris

President

Vice-President Message

बड़े हर्ष का विषय है की " यूनिटी डिग्री कॉलेज " प्रकाश और जीवन के केद्र के रूप में तथा शिक्षा के लिए क्षितिज को छूने के लिए अस्तित्व में आया है । मुझे पूरा विश्वास है कि यह महाविद्यालय अपने परिवेश प्रभाव कुशल व अनुभवी शिक्षकों के शिक्षण छात्रों के कठोर परिश्रम तथा अभिभावकों के बेहतर सहयोग के द्वारा शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त करेगा बल्कि प्रतिभाओं को तराशने का कार्य भी करेगा ।
हम गौरवान्वित महसूस करेंगे जब हमारे महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करके छात्र छात्रायें विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में प्लेसमेट लेंगे ।
इस संस्थान के माध्यम से हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि छात्र / छात्राओं को ऐसा सुरक्षित और बौद्धिक रूप से चुनौती पूर्ण वातावरण प्रदान किया जाये । जिससे वे 21वीं सदी की सारी समस्याओं व जटिलताओं को पार करते हुए एक अच्छे और महत्वाकांक्षी नागरिक के रूप में विकसित हों ।
हमारा लक्ष्य उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारना है ताकि छात्रों में व्यक्तिगत अनुशासन और प्रेरणा क संचार हो सके ।
सभी नवागत छात्र / छात्राओं का महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ।

Mr. Jabir Ali

Vice- President

Secratory Message

"समाज का सच्चा विकास शिक्षा के द्वारा ही संभव है " तथा " शुरू से ही यह इच्छा कि समाज के उत्थान व विकास के लिए कुछ ऐसा काम किये जायें जो तारीफ के काबिल ही नहीं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय भी हो । " इसी विचारधारा और कल्पना से प्रभावित होकर इस महाविद्यालय " यूनिटी डिग्री कॉलेज " की स्थापना सन् 2014 में की गई है ।
में उन सभी सम्मानित व्यक्तियों का दिल हो शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने महाविद्यालय की स्थापना, संरचना तथा दिशा देने में अपना कीमती योगदान दिया है ।
आगामी नये सत्र में छात्र / छात्राओं के स्वागत के लिए महाविद्यालय पूरी तरह तैयार है । छात्र छात्राओं में एक जिम्मेदार नागरिक के गुण पोषित करके सुसंगठित , शिक्षित समाज की स्थापना में भागीदारी तथा उन्हें ऐसे मौके प्रदान करता कि वे भविष्य की चुनौतियों से जूझते हुए सम्मानित ढंग से जीविकोपार्जन के साथ भारत के स्वस्थ नागरिक बन सकें । यह इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है ।
शोरगुल वाले माहौल से दूर शांत हरे भरे कैंपस और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित महाविद्यालय , शिक्षक एवं स्टाफ छात्र / छात्राओं के उज्जवल भविष्य के प्रति दृढ प्रतिज्ञ हैं ।
शुभकामनाओं सहित.....

Mr. Mohd Ilyas Khan

Manager/Secratory

Treasurer Message

प्रिय छात्रगण, संकाय सदस्यगण एवं शुभचिंतक,
हमारा मानना है कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जित करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह ईमानदारी, अनुशासन और आजीवन सीखने की भावना को विकसित करने का माध्यम भी होनी चाहिए। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को एक ऐसा प्रेरणादायक और सहयोगी वातावरण प्रदान करना है, जहाँ वे न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें।
हम अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों, आधारभूत संरचना और संसाधनों को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि हमारे विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर सकें। मैं सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूँ कि वे उपलब्ध अवसरों का पूर्ण रूप से लाभ उठाएँ, सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में भाग लें और मेहनत व लगन से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।
आइए, हम सभी मिलकर यूनिटी डिग्री कॉलेज को ज्ञान, एकता और प्रगति का प्रतीक बनाएं। आपकी सफलता ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है, और हम आपकी यात्रा में हर कदम पर आपके साथ हैं।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

Mr. Jafar Ali

Treasurer

Administrator Message

प्रिय छात्रगण, संकाय सदस्यगण एवं अभिभावकगण,
यूनिटी डिग्री कॉलेज के प्रशासक के रूप में, मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ। हमारा कॉलेज केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जहाँ विद्यार्थी अपने भविष्य को संवारने, अपने सपनों को साकार करने और एक उज्ज्वल करियर की ओर बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करते हैं।
हमारा उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान प्रदान करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व गुणों से सशक्त बनाना भी है। शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, समर्पण और आत्मविकास की भावना से ही सच्ची सफलता प्राप्त की जा सकती है।
मैं सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूँ कि वे अपनी शिक्षा को पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ ग्रहण करें, कड़ी मेहनत करें और अपने सपनों को साकार करने के लिए समर्पित रहें। हमारी संकाय टीम और प्रशासन हमेशा आपकी सहायता और मार्गदर्शन के लिए तत्पर है।
हम सब मिलकर यूनिटी डिग्री कॉलेज को एक ऐसा संस्थान बनाएँ, जो ज्ञान, संस्कार और सफलता का प्रतीक बने।
आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ।

Mohd Idris Beg

Administrator

Contact Us

Address : Shiv Nagar Asalatpur Bilaspur road Swar Rampur, UP
Phone: 8077987541, 9719934836
Email : Unitydc2013@gmail.com,
Unitypci2019@gmail.com
Website : unitydegreecollege.org.in